Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सामने आया भारत में कोरोना का पहला केस, चीन से केरल लौटे छात्र की जांच के नतीजे पॉजिटिव

सामने आया भारत में कोरोना का पहला केस, चीन से केरल लौटे छात्र की जांच के नतीजे पॉजिटिव

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि केरल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने की खबर है। मरीज चीन के वुहान विश्वविद्यालय का छात्र है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 30, 2020 15:33 IST
सामने आया भारत में कोरोना का पहला केस, चीन से केरल लौटे छात्र की जांच के नतीजे पॉजिटिव
सामने आया भारत में कोरोना का पहला केस, चीन से केरल लौटे छात्र की जांच के नतीजे पॉजिटिव

नयी दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि केरल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने की खबर है। मरीज चीन के वुहान विश्वविद्यालय का छात्र है। मंत्रालय ने बताया कि छात्र की जांच के नतीजे पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में अलग-थलग रखा गया है। मरीज की हालत स्थिर है और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि चीन में अब तक करॉना वायरस के संक्रमण से 170 की मौत हो चुकी है।

Related Stories

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इसपर कहा कि हमने निजी अस्पतालों सहित सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे कोरोनावायरस जैसे लक्षणों के साथ आने वाले रोगियों की निगरानी करें। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को अलग करने और उनका इलाज शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस वायरस के प्रकोप को रोकने की मुश्किल जिम्मेदारी सेना को उठाने का बुधवार को आदेश दिया। यह 17 देशों में फैल गया है। इस बीच, कई वैश्विक एयरलाइनों ने चीन के विभिन्न शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। 

चीन में इस वायरस से छह विदेशी भी संक्रमित हुए हैं। जर्मनी में चार मामलों की पुष्टि हुई है। इस तरह, फ्रांस के बाद यह दूसरा यूरोपीय देश हो गया है।

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement