Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में कोरोना वायरस के 9,470 नये मामले सामने आये, 101 और लोगों की मौत

केरल में कोरोना वायरस के 9,470 नये मामले सामने आये, 101 और लोगों की मौत

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अस्पतालों द्वारा कोरोना से हुई मौतों का डेटा ऑनलाइन अपलोड करने से पहले हुई 7,000 और मौतों को राज्य में कोविड-19 मृत्यु सूची में जोड़ा जाएगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 09, 2021 20:55 IST
Kerala reports 9,470 new COVID-19 cases, to add 7,000 unaccounted deaths to state tally- India TV Hindi
Image Source : PTI केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 101 और मरीजों की मौत हो गयी।

तिरूवनंतपुरम: केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 101 और मरीजों की मौत हो गयी जबकि महामारी के 9,470 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 47,84,109 तथा 26,173 हो गयी है। केरल में चार दिन के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमितों की संख्या दस हजार के नीचे है। अगस्त में ओणम त्यौहार के दौरान संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या बढ़ कर 30,000 तक पहुंच गयी थी। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,13,132 है जिनमें से 10.4 फीसदी मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 

इस बीच, राज्य में 12,881 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 46,44,211 हो गयी है। वहीं, केरल में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या कम बताने के विपक्ष के आरोप के बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक मौत की सूची में 7,000 और पीड़ितों को शामिल करने का फैसला किया।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अस्पतालों द्वारा कोरोना से हुई मौतों का डेटा ऑनलाइन अपलोड करने से पहले हुई 7,000 और मौतों को राज्य में कोविड-19 मृत्यु सूची में जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार केरल में बीते एक दिन में 141 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 25,952 हो गई। अब 7,000 हजार और मौतों को जोड़ने के बाद यह संख्या 32,952 हो जाएगी। मौत के मामले में केरल देश में महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं तमिलनाडु के बाद चौथे स्थान पर है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement