तिरुवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 30,203 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,57,233 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 115 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,788 पर पहुंच गई। देश में संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच केरल में लगातार इतने मामलों का आना चिंताजनक है।
‘संक्रमण की दर बढ़कर 18.86 प्रतिशत हुई’
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,60,152 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 18.86 प्रतिशत हो गई है। राज्य में अब तक 3,15,52,681 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,687 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,17,004 हो गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,18,892 हो गई है।
मलाप्पुरम जिले में मिले 3,576 नए मरीज
विज्ञप्ति के मुताबिक मलाप्पुरम जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,576 नए मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 3,548, कोल्लम में 3,188, कोझीकोड में 3,066, त्रिशूर में 2,806, पलक्कड़ में 2,672, तिरुवनंतपुरम में 1,980, कोट्टायम में 1,938, कन्नूर में 1,927, अलाप्पुझा में 1,833, पठानमथिट्टा में 1,251, वायनाड में 1,044 और इडुक्की में कोरोना वायरस संक्रमण के 906 नए मामले सामने आए हैं। केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 5,45,393 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 31,707 लोग अस्पतालों में हैं।
‘टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है’
राज्य में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार की योजना 10 सितंबर तक 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक देने की है। जॉर्ज ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को जरूरी संख्या में टीके की खुराकें उपलब्ध कराने पर सहमत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। हमारी योजना 10 सितंबर तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीके की पहली खुराक देने की है। यह वास्तव में टीके की खुराकों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। केंद्र सरकार हमें खुराकें देने के लिए सहमत हो गई है।’