Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,026 नए मामले सामने आए, 13 मरीजों की मौत

केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,026 नए मामले सामने आए, 13 मरीजों की मौत

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 3,026 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 92,514 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 08, 2020 20:55 IST
Kerala Coronavirus Updates, Kerala Coronavirus, Kerala Coronavirus Cases, Kerala Coronavirus Death
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 3,026 नए मामले सामने आए हैं।

तिरुवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 3,026 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 92,514 हो गई है। वहीं, मंगलवार को इस खतरनाक वायरस ने 13 और लोगों की जान ले ली, जिसके चलते कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 372 पर पहुंच गया। बता दें कि नए मरीजों में 237 लोगों के बारे में यह नहीं पता चल पाया है कि वे संक्रमण की चपेट में कैसे आए, जो कि चिंता की बात है।

ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68,863 हुई

केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1,862 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 68,863 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री के. के. सैलजा ने मंगलवार को बताया कि जो नए मामले आए हैं, उनमें से कम से कम 49 लोग विदेशों से आए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से 163 लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर 2723 लोग परिचितों से संक्रमित हुए।

नए संक्रमितों में 89 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल
सैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों में 237 के संबंध में यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग संक्रमण की चपेट में कैसे आए। उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में 89 स्वास्थ्यकर्मी और CISF के 2 जवान भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 23,217 लोगों का कोविड-19 संक्रमण का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में 1,98,850 लोग निगरानी में हैं और 17,887 लोग राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वॉर्ड में हैं।’ राज्य में पिछले 24 घंटे में कम से कम 37,264 सैंपल्स की जांच की गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement