तिरूवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 152 लोगों की मौत हो गयी है, जिसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18004 हो गयी है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले एक दिन में महामारी के 21,119 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गयी। प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार से अब तक 18493 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 33,96,184 हो गयी है।
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,71,985 हो गयी है। इसके अनुसार प्रदेश के कुछ प्रभावित जिलों में मालप्पुरम में 3603, एर्णाकुलम में 2539, कोझीकोड में 2335, त्रिशूर में 2231, पालक्काड में 1841, कोल्लम में 1637, कोट्टायम में 1245, अलप्पुझा में 1230, कन्नूर में 1091 एवं तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस के 1040 नए मामले आए हैं।
इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में बीते सात दिनों में सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों में से आधे से ज्यादा केरल में मिले हैं। महामारी पर एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक अधिकारी ने कहा कि बीते दो हफ्तों में देश के नौ राज्यों के 37 जिलों में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। इनमें केरल के 11 जिले और तमिलनाडु के सात जिले भी शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि देश भर में 11 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 44 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि भारत में बीते सात दिनों में सामने आए कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों में से 51.51 प्रतिशत केरल में दर्ज किए गए। केंद्र सरकार के मुताबिक पांच राज्यों- हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश- में कोविड-19 के प्रसार को बताने वाली प्रजनन संख्या (आर-नंबर) एक से ज्यादा है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा