तिरुवनंतपुरम: केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संबंधित 114 मौतें हुईं जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 18,394 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 20,452 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36,52,090 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,42,501 नमूनों की जांच की गई और जांच पॉजिटिविटी रेट 14.35 प्रतिशत रही। राज्यभर में अब तक 2,91,95,758 नमूनों की जांच हो चुकी है। मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा संक्रमितों में 101 स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। इस बीच, शुक्रवार को 16,856 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 34,53,174 हो गई। वर्तमान में, राज्य में 1,80,000 व्यक्ति उपचाराधीन हैं। 4,90,836 व्यक्ति निगरानी में हैं।
इस बीच केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके मुताबिक हाई पॉजिटिविटी रेट होने की स्थिति में एक अपार्टमेंट एरिया, रेजीडेंशियल एरिया या किसी बड़े घर को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है। नए नियमों के मुताबिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन में ट्रिपल लॉकडाउन प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 5 या उससे ज्यादा कोरोना मामले होने के चलते संक्रमण के प्रसार की संभावना ज्यादा होती है। यह एक शॉपिंग मॉल, सड़क, बाजार, वर्कशॉप, बंदरगाह, मछली पकड़ने का गांव, ऑफिस, आईटी कंपनी कुछ भी हो सकता है।
इसमें साफ कहा गया है कि क्लस्टरिंग पोटेंशियल के आधार पर हर रोज जिला स्तर पर आकलन किया जा सकता और 100 मीटर तक आवाजाही को नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे कि संक्रमण प्रभावित क्षेत्र तक ही सीमित रहे। कोई भी माइक्रो-कंटेनमेंट जोन इस तरह की नोटिफिकेशन की तारीख से अगले सात दिनों तक बना रहेगा। अगर अगली सूचना नहीं दी जाती है तो फिर वो आगे के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन नहीं होगा।
वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,120 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.46 फीसदी हो गई जो अब तक की सर्वाधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,30,254 हो गई।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 3,85,227 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.20 फीसदी है। यह पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.46 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,760 मामलों की गिरावट आई है। बृहस्पतिवार को कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए 19,70,495 नमूनों की जांच की गयी। इसी के साथ ही अब तक इस बीमारी का पता लगाने के लिए जांचे गए नमूनों की संख्या 48,94,70,779 हो गई है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा