तिरुवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 151 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद 25,677 पर पहुंच गई। इसके अलावा 9,735 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 47,38,818 हो गई। राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार से 13,878 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,88,084 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,24,441 है। विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटे में लगभग 93,202 नमूनों की जांच हुई है।
वहीं केरल सरकार ने राज्य में कोरोनो वायरस मामलों में निरंतर कमी के बाद सिनेमा, थिएटर और इनडोर ऑडिटोरियम को फिर से खोलने की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने घोषणा की है। राज्य में यह छूट 25 अक्टूबर से लागू होगी।
सिनेमाघरों और सभागारों को फिर से खोलने की अनुमति केवल प्रतिबंधों के साथ दी जाएगी। विजयन ने कहा, “कर्मचारियों सहित पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों के लिए ही प्रवेश होगा। थिएटर और ऑडिटोरियम 50% बैठने की क्षमता के साथ काम करेंगे।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्षित आबादी के 90% से अधिक को कोरोना वायरस वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी गई है। केरल सरकार ने पहले नए कोरोनो वायरस-संबंधी दिशानिर्देशों की घोषणा की थी, जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक नहीं ली है, उनके आंदोलन को प्रतिबंधित कर दिया है।