Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में सामने आए कोविड-19 के 19,688 नये मामले, 135 मरीजों की मौत

केरल में सामने आए कोविड-19 के 19,688 नये मामले, 135 मरीजों की मौत

केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,20,739 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,157 लोग अस्पतालों में हैं। राज्य सरकार ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोगों में से 75 फीसद को पांच सितंबर तक पहली खुराक दे दी गयी है, जबकि 28 फीसद को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 06, 2021 23:06 IST
Kerala records 19,688 fresh COVID cases, 135 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI केरल में सोमवार को कोविड-19 से 135 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,631 पर पहुंच गयी।

तिरुवनंतपुरम: केरल में सोमवार को कोविड-19 से 135 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,631 पर पहुंच गयी जबकि 19,688 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,27,526 हो गयी। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 28,561 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 39,66,557 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,38,782 हो गयी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,120 नये मरीज सामने आए। इसके बाद कोझिकोड जिले में 2205, एर्णाकुलम में 2,029, मालप्पुरम में 1,695, कोल्ल्म में 1624, पलक्कड़ में 1,569, तिरुवनंतपुरम में 1,483, अलाप्पुझा में 1,444, कन्नूर में 1,262, और कोट्टयम में 1,662 नये मामले सामने आए। 

केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,20,739 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,157 लोग अस्पतालों में हैं। राज्य सरकार ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोगों में से 75 फीसद को पांच सितंबर तक पहली खुराक दे दी गयी है, जबकि 28 फीसद को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

वहीं निपाह वायरस की वजह से जान गंवाने वाले 12 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आए 251 व्यक्तियों की पहचान की है। इनमें से 38 लोग कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पृथक-वास में हैं और 11 लोगों में लक्षण नजर आए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा है कि आज रात तक 8 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए जाएंगे जबकि तीन लोगों का टेस्ट कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संपर्क में आए 251 लोगों में 129 स्वास्थ्यकर्मी हैं। 

कोझिकोड के 12 वर्षीय लड़के की रविवार को निपाह वायरस संक्रमण से मौत के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। बच्चे के घर के तीन किलोमीटर के दायरे को निरूद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। वहीं, इससे लगे इलाके भी कड़ी निगरानी में हैं। चार जिलों-कोझिकोड, पड़ोस के कन्नूर, मलप्पुरम और वायनाड जिलों में स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement