नई दिल्ली: हिंदुस्तान के एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। आलम ये है कि पाकिस्तान की सरकार से लेकर खुफिया एजेंसी आईएसआई तक सकते में हैं और बकायदा अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस अलर्ट में साफ लिखा है कि आने वाले वक्त में हिंद महासागर में तेज भूकंप आ सकता है। भूकंप से कई एशियाई देशों में तबाही मचेगी और इसका शिकार पाकिस्तान भी होगा। लिहाज़ा सभी एजेंसियों को सतर्क किया जाता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की तरफ से जारी इस अलर्ट में खतरे से निपटने के लिए बकायदा सेना के अफसरों की टीम तक बनाए जाने का ज़िक्र है।
पाकिस्तान में फैले हड़कंप की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी एक चिट्ठी है। केरल के एक ऐक्स्ट्रा सेंसरी पर्सेप्शन संस्थान यानी ESP से जुड़े बाबू कलाइल नाम के शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सितंबर में एक चिट्ठी भेजी थी। चिट्ठी में भविष्यवाणी की गई कि इस साल दिसंबर में हिंद महासागर में भीषण भूकंप और सुनामी आएगी।
भूकंप और सुनामी की चपेट में 11 एशियाई देश आएंगे जिनमें भारत और पाकिस्तान शामिल हैं। तूफान से समुद्र तट की सीमाएं बदल जाएंगी। हालांकि भारत में तो इस भविष्यवाणी का ज़्यादा असर देखने को नहीं मिला लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने इसे गंभीरता से लिया।
पाकिस्तानी सरकार ने संभावित डर से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ISI की ओर से जारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए आशंका जताई गई है कि एशिया में बड़ी तीव्रता का भूकंप आ सकता है। भूकंप को लेकर ISI के सर्कुलर को लेकर सोशल मीडिया में जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। एक शख्स ने लिखा है कि ISI को भूकंप का तो पता है लेकिन लादेन के एबटाबाद में होने का पता नही था।
वीडियो देखें अगले स्लाइड में......