Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में फिर आए कोविड-19 के 32 हजार से ज्यादा नये मामले, स्कूलों को खोलने पर सरकार कर रही विचार

केरल में फिर आए कोविड-19 के 32 हजार से ज्यादा नये मामले, स्कूलों को खोलने पर सरकार कर रही विचार

वहीं, केरल सरकार कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंताओं के बावजूद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है। सरकार ने राज्य में वर्तमान परिस्थितियों के अध्ययन और इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 02, 2021 23:52 IST
Kerala logs 32,097 fresh COVID cases, 188 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी।

तिरुवनंतपुरम: केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी जबकि 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,74,307 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.41 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,19,01,842 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 21,634 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,60,248 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,40,186 हो गयी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,334 नये मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 3,768, कोझिकोड में 3,531, पलक्कड़ में 2,998, कोल्लम में 2,908, मलप्पुरम में 2,664, तिरुवनंतपुरम में 2,440, कोट्टयम में 2,121, अलाप्पुझा में 1,709, कन्नूर में 1,626, पथानमथिट्टा में 1,267, इदुक्की में 1,164 और वायनाड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,012 नये मामले सामने आए। केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 5,68,087 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,282 लोग अस्पतालों में हैं। 

वहीं, केरल सरकार कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंताओं के बावजूद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है। सरकार ने राज्य में वर्तमान परिस्थितियों के अध्ययन और इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला किया है। सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य में कोविड स्थिति की निगरानी व मार्गदर्शन करने वाली उच्च स्तरीय समिति स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में अंतिम निर्णय लेगी। 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''शिक्षा विभाग यह जानने के लिए एक उपयुक्त विशेषज्ञ समिति गठित करने पर विचार कर रहा है कि क्या राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए हालात ठीक हैं या नहीं।'' इसके अलावा विभाग एक परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा जिसमें बताया जाएगा कि शुरुआती चरण में कौन सी कक्षाएं फिर से खोली जा सकती हैं और कोरोना वायरस की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकती हैं। 

उन्होंने कहा कि दोनों रिपोर्ट मुख्यमंत्री और उच्च स्तरीय कोविड ​​समिति को सौंपी जाएंगी, जो स्कूलों को फिर से खोलने पर अंतिम निर्णय लेगी। महामारी फैलने के बाद पिछले दो शैक्षणिक वर्षों से दक्षिणी राज्य में स्कूली छात्रों के लिए कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की गई हैं।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement