Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में कोविड-19 के 26,200 नए ​​​​मामले आए, 125 और लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 26,200 नए ​​​​मामले आए, 125 और लोगों की मौत

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर ही देखी जा रही है, जो कि यह अभी खत्म नहीं हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 09, 2021 20:26 IST
Kerala logs 26,200 fresh COVID cases, 125 deaths
Image Source : PTI केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 125 मौतें हुईं।

तिरुवनंतपुरम: केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 125 मौतें हुईं और 26,200 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43,09,694 हो गए और अब तक 22,126 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,56,957 नमूनों की जांच के बाद जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 16.69 प्रतिशत दर्ज की गई और इसके साथ ही अब तक 3.29 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। 

बुलेटिन में यह भी कहा गया कि बुधवार से अब तक 29,209 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,50,665 हो गई और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,36,345 है। नए मरीजों में, 114 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। वर्तमान में विभिन्न जिलों में 6,08,450 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 5,75,731 घर या संस्थागत पृथकवास में हैं और 32,719 अस्पतालों में हैं। 

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर ही देखी जा रही है, जो कि यह अभी खत्म नहीं हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी देश में केवल 38 जिलों में प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। देश के कुल सक्रिय मामलों के 61 फीसद केरल में हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 10,000 से ज्यादा और 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि आने वाले त्योहारों के दिनों से पहले हमें टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाना होगा। हमने देश में अब तक वैक्सीन की 72 करोड़ डोज लगा दी हैं। मई में हम औसतन 20 लाख टीके प्रतिदिन लगाते थे, आज सितंबर में हम 78 लाख टीके प्रतिदिन औसतन लगा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail