Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में सुधर रहे हालात, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 15,058 नए मामले

केरल में सुधर रहे हालात, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 15,058 नए मामले

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 5,90,219 मरीजों को विभिन्न जिलों में निगरानी में रखा गया है जिनमें 5,60,694 गृह-पृथकवास या संस्थागत पृथक-वास में हैं और 29,525 मरीज अस्पतालों में भर्ती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 13, 2021 19:37 IST
Kerala logs 15,058 fresh COVID cases, 99 deaths
Image Source : PTI केरल में सोमवार को कोविड-19 से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है।

तिरुवनंतपुरम: केरल में सोमवार को कोविड-19 से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 15,058 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,90,489 हो गई। राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 91,885 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 16.39 प्रतिशत दर्ज की गई। बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार तक 28,439 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ कर 41,58,504 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,08,773 है। 

बुलेटिन के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड-19 के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं। इसके बाद कोझिकोड में 1800 मामले आए, एर्णाकुलम में 1694 मामले, तिरुवनंतपुरम में 1387, कोल्लम में 1216, मलप्पुरम में 1199, पलक्कड़ में 1124, अलप्पुझा में 1118 और कोट्टायम में 1027 मामले आए हैं। संक्रमितों में 61 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 49 दूसरे राज्य से हैं और 14,336 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आए। हालांकि 612 मरीजों के संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है। 

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 5,90,219 मरीजों को विभिन्न जिलों में निगरानी में रखा गया है जिनमें 5,60,694 गृह-पृथकवास या संस्थागत पृथक-वास में हैं और 29,525 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। इस बीच देश में कुल वैक्सीन का आंकड़ा 75 करोड़ को पार कर गया है। सोमवार को ही यह आंकड़ा 75 करोड़ के पार पहुंचा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका प्रयास के मंत्र के साथ विश्व का सबसे  बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है, आजादी का अमृत महोत्सव यानि आजादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है।" 

जिस रफ्तार से देश में वैक्सीनेशन का अभियान बढ़ रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि महीने भर में देश के 100 करोड़ लोगों तक वैक्सीन की कम से कम एक डोज जरूर पहुंच जाएगी। अबतक जो टीकाकरण हुआ है उसमें लगभग 57 करोड़ लोगों को सिर्फ एक डोज मिली है और करीब 18 करोड़ को दोनों डोज मिल चुकी है। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail