Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल बाढ़ में सैकड़ों जान बचाने वाले जिनेश ने सड़क पर तोड़ा दम, मांगते रहे मदद की भीख

केरल बाढ़ में सैकड़ों जान बचाने वाले जिनेश ने सड़क पर तोड़ा दम, मांगते रहे मदद की भीख

केरल बाढ़ के दौरान जिनेश जेरोन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। मीडिया में छाए जिनेश को लोगों ने हीरो का नाम दिया था।

Edited by: India TV News Desk
Updated : October 03, 2018 18:04 IST
केरल बाढ़ के दौरान...
केरल बाढ़ के दौरान लोगों की मदद करते जिनेश

तिरुवनंतपुरम​। अगस्त के महीने में केरल में आई सदी की सबसे भयंकर बाढ़ में जिस शख्स ने अपनी जान पर खेलकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी अब जब उसकी जान बचाने की बारी आई तो किसी ने उसकी मदद नहीं की।

यह दर्दनाक हादसा पुंथुरा स्थित किराए के मकान में रहने वाले जिनेश जेरोन के साथ हुआ। जिनेश की बहादुरी के किस्से टीवी और अखबारों में खूब चर्चित हुए थे लेकिन जब घर से 12 किलोमीटर दूर जिनेश को एक ट्रक ने टक्कर मारी तो वह दर्द से चिल्लाता रहा लेकिन उसकी मदद करने के लिए कोई नहीं रुका।

तीन दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय जिनेश की मृत्यु हो गई। हाईवे पर बाइक से जा रहे जिनेश को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़े जिनेश ने मदद के लिए कई लोगों से गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी।

बता दें कि केरल बाढ़ के दौरान जिनेश जेरोन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। मीडिया में छाए जिनेश को लोगों ने हीरो का नाम दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement