तिरूवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में कोविड-19 के कारण जारी कुछ पाबंदियों में शनिवार को छूट देने की घोषणा की। उन्होंने बकरीद को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को खोलने, फिल्मों की शूटिंग और धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए लोगों की संख्या में छूट दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि केरल में गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पाबंदियां लगाने की भी जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन सहित पाबंदियों के कारण काफी आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसलिए रोजाना आधार पर कोविड-19 संक्रमण का आकलन कर कुछ छूट दी जा रही है।
बकरीद को देखते हुए मिली कई पाबंदियों से छूट
बहरहाल उन्होंने कहा कि पाबंदियों की भी जरूरत है, जिनके बारे में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है क्योंकि वर्तमान पाबंदियों के चलते राज्य में महामारी को नियंत्रण में किया जा सका है। विजयन ने तिरूवनंतपुरम में छूट की घोषणा करते हुए कहा कि बकरीद को देखते हुए कपड़ा, जूते-चप्पल की दुकानों, आभूषण, फैंसी स्टोर, घरेलू उपकरण बेचने वाली दुकानों और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, हर तरह की मरम्मत की दुकानों तथा आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को 18, 19 और 20 जुलाई को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक ए, बी, और सी श्रेणी के क्षेत्रों में खोलने की अनुमति दी गई है।
डी श्रेणी की दुकाने सिर्फ 19 जुलाई को खुलेंगी
विजयन ने कहा कि डी श्रेणी के इलाकों में इन दुकानों को केवल 19 जुलाई को खोलने की अनुमति होगी। जिन इलाकों में संक्रमण दर 5 फीसदी से कम है वे ए श्रेणी में हैं, 5 से 10 फीसदी संक्रमण वाले क्षेत्र बी श्रेणी में, 10 से 15 फीसदी वाले क्षेत्र सी श्रेणी में और 15 फीसदी से अधिक संक्रमण वाले क्षेत्र डी श्रेणी में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष अवसरों पर पूजा स्थलों पर अधिकतम 40 लोगों को अनुमति होगी और वहां के प्रभारी लोगों को सुनिश्चित करना चाहिए कि इतनी संख्या का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीका की कम से कम एक खुराक लगवा ली है उन्हें धार्मिक स्थलों पर प्रवेश की अनुमति होनी चाहिए।
सबरीमाला के दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ाई
केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि सबरीमाला में पूजा में शिरकत करने वाले लोगों की संख्या 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है। राज्य में धारावाहिकों की शूटिंग की अनुमति दे दी गई है इसलिए ए और बी श्रेणी के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की भी अनुमति होगी और वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। बता दें कि केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,148 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,46,981 हो गए, जबकि 114 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 15,269 हो गई।
राज्य में 1,24,779 संक्रमितों का चल रहा इलाज
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 13,197 लोग संक्रमण से ठीक हो गए, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 30,06,439 हो गई, जबकि अब 1,24,779 मरीजों का उपचार चल रहा है। कोझिकोड में सबसे अधिक 2105 मामले आए, इसके बाद मलप्पुरम में 2033, एर्नाकुलम में 1908, त्रिशूर में 1758, कोल्लम में 1304, पलक्कड़ में 1140, कन्नूर में 1084 और तिरुवनंतपुरम में 1025 मामले आए हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मरीजों में 75 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में, 1,50,108 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 2,52,11,041 हो गई है। राज्य में जांच संक्रमण दर 10.76 प्रतिशत रही।
शनिवार को 12,381 लोग बिना मास्क पाए गए
राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 3,99,634 लोग निगरानी में हैं। केरल पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार को राज्य भर में सार्वजनिक स्थानों पर कुल 12,381 लोग बिना मास्क के पाए गए और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए 9,861 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए पुलिस ने 1,949 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3,329 वाहनों को भी जब्त किया गया। राज्य से पृथक-वास नियमों के उल्लंघन के 108 मामले भी दर्ज किए गए।