तिरुवनंतपुरम: केरल में सोने की तस्करी के मामले में आज एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यूएई कॉन्सुलेट जनरल इंचार्ज के गनमैन ने खुदकुशी की कोशिश की है, जय घोष नाम का यह गनमैन कल शाम से अपने घर से लापता था। परिवार वालों ने पुलिस ने मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करवाई पुलिस ने जांच शुरू की। आज दोपहर में घर से कुछ दूरी एक सुनसान इलाके में जयघोष का पता चला लेकिन उसने कथित तौर पर खुदकुशी की कोशिश की थी। उसने ब्लेड से अपनी कलाई काट ली थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि जयघोष से पूछताछ के बाद ही उसकी इस कोशिश के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा। गौरतलब है कि इस मामले में यूएई काउंसलेट जनरल के ऑफिस में पहले काम कर चुकी महिला स्वप्ना सुरेश और उसके सहयोगी संदीप नायर को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। कस्टम विभाग ने यूएई कॉन्सुलेट जनरल के ऑफिस में पहले काम कर चुके सरित कुमार को भी अरेस्ट किया है। सरित कुमार ने ही इस पूरे गोल्ड स्कैम के बारे में बताया था और स्वप्ना सुरेश के शामिल होने की जानकारी दी थी।
कस्टम विभाग को यह जानकारी भी मिली है कि स्वप्ना सुरेश ने आज खुदकुशी की कोशिश करने वाले इस गनमैन को भी कई बार फोन किया था। कल जयघोष नाम के इस गनमैन ने अपनी गन ऑफिस में ही जमा कर दी थी और उसके बाद घर पहुंचने के बाद यह लापता हो गया। आज सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने घर से थोड़ी दूर पर इसे बेसुध पड़ा पाया। पुलिस को फोन किया गया तो पता चला कि इसने अपनी कलाई ब्लेड से काटी हुई है।
इस पूरे प्रकरण में यूएई कॉन्सुलेट जनरल इंचार्ज राशिद खान अल शैमल्ली का भी नाम सामने आ रहा है। यूएई दूतावास के ये अधिकारी स्कैम के सामने आने के बाद देश छोड़ कर जा चुके हैं।