Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में Coronavirus संक्रमण के 13 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 481 हुई

केरल में Coronavirus संक्रमण के 13 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 481 हुई

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 481 हो गई है।

Written by: Bhasha
Published on: April 27, 2020 22:52 IST
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन- India TV Hindi
Image Source : ANI TWITTER मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

तिरुवनंतपुरम: केरल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 481 हो गई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी। राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद विजयन ने संवाददाताओं से कहा, “कोट्टायम में छह, इडुक्की में चार, पलक्कड़, मालापुरम और कन्नूर जिले से एक-एक मामला सामने आया है।”

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए पांच लोग तमिलनाडु से हैं जबकि एक हाल ही में विदेश से लौटा है। बाकी लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे। एक व्यक्ति कैसे संक्रमित हुआ इसका पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में सोमवार को 13 लोगों के नमूनों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वर्तमान में कोविड-19 के 123 सक्रिय मामले हैं और 355 मरीजों का उपचार किया जा चुका है।

राज्य में 20000 से अधिक लोग निगरानी में हैं और 400 से अधिक लोगों को विभिन्न अस्पतालों के पृथक-वास में रखा गया है। राज्य में कोट्टायम और इडुक्की जिलों को कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र(हॉटस्पॉट) में शामिल कर दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement