Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में सामने आए कोरोना के 28000 से ज्यादा नए केस, 30 मरीजों की मौत

केरल में सामने आए कोरोना के 28000 से ज्यादा नए केस, 30 मरीजों की मौत

केरल में रविवार को कोविड-19 से 45 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 28,469 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 25, 2021 21:04 IST
केरल में सामने आए कोरोना के 28000 से ज्यादा नए केस, 30 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI केरल में सामने आए कोरोना के 28000 से ज्यादा नए केस, 30 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम: केरल में रविवार को कोविड-19 से 45 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 28,469 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में इस महामारी के मामले अब बढ़कर करीब 14.05 लाख हो गये है और अब तक 5,110 मरीजों की जान चली गयी। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। 

सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 8,122 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 11,81,324 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस वक्त राज्य में 2,18,893 मरीजों का उपचार चल रहा है। सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 1,31,155 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 20.35 प्रतिशत रही। अब तक 1,51,16,722 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं। 

केरल सरकार ने बताया कि राज्य में अब तक 14,05,655 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। तीस और मरीजों की मौत होने से अब तक 5,110 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को कोविड-19 के 26,685 मामले सामने आये थे। 

कोविड-19 के मामलों को नियंत्रण में लाने के लिए शनिवार से राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के चलते रविवार को दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर कम ही वाहन नजर आये।

केरल पुलिस ने कोविड-19 महामारी के संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों का पता लगाने के लिए ‘साइबर गश्त’ की शुरुआत की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। 

पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर ऑनलाइन मंचों के माध्यम से झूठ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग कोविड-19 को लेकर अप्रामाणिक और अवैज्ञानिक सामग्री का प्रचार कर रहे हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘सिर्फ फर्जी खबरें बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें साझा करना भी अपराध है।”

बेहरा ने कहा कि इस तरह की कई घटनाएं संज्ञान में आई हैं, लिहाजा पुलिस मुख्यालय में ‘हाई-टेक’ अपराध जांच प्रकोष्ठ और साइबर डोम को सोशल मीडिया पर सख्त साइबर गश्त करने का निर्देश दिया गया है ताकि वे उन लोगों को पकड़ सकें जो ऐसी झूठी खबरें और संदेश गढ़ रहे हैं और साझा कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement