तिरुवनंतपुरम: केरल में शनिवार को कोविड-19 के 13,835 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,21,167 लाख हो गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 80,019 हो गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। संक्रमण के कारण 27 और मौतें होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 4,904 हो गई। आज कुल 3,654 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 11,35,921 तक पहुंच गई।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सामूहिक जांच के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों से शुक्रवार को 1,35,159 नमूने एकत्र किए गए। राज्य के एर्नाकुलम जिले में सबसे अधिक 2,187 मामले सामने आए हैं, उसके बाद कोझिकोड में 1504, मलप्पुरम में 1430, कोट्टायम में 1154, त्रिशूर में 1149 और कन्नूर में 1132 मामले आए हैं। एर्नाकुलम और कोझिकोड जिले में 11,000 से अधिक लोग वायरस का इलाज कर रहे हैं। संक्रमित हुए नए लोगों में 58 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
देश में सर्वाधिक 1341 मरीजों की मौत
भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है।
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है।
इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 398 लोगों की मौत हुई।
इसके अलावा दिल्ली में 141, छत्तीसगढ़ में 138, उत्तर प्रदेश में 103, गुजरात में 94, कर्नाटक में 78, मध्य प्रदेश में 60, पंजाब में 50, तमिलनाडु में 33 और राजस्थान में 31 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अब तक 26,49,72,022 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,95,397 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।