Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में कोरोना वायरस के 5,987 नए मामले सामने आए, 384 लोगों की मौत

केरल में कोरोना वायरस के 5,987 नए मामले सामने आए, 384 लोगों की मौत

केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 384 मौत दर्ज की गई और महामारी के 5,987 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 51,08,112 हो गए और मृतकों की संख्या 38,737 पर पहुंच गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 25, 2021 20:56 IST
Kerala clocks 5,987 new COVID-19 cases, 384 deaths
Image Source : PTI केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 384 मौत दर्ज की गई।

Highlights

  • केरल में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 51,08,112 हो गए हैं।
  • केरल में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 50,28,752 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • आज दर्ज की गई 384 मौत में से 56 पिछले कुछ दिनों में हुई थीं।

तिरुवनंतपुरम: केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 384 मौत दर्ज की गई और महामारी के 5,987 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 51,08,112 हो गए और मृतकों की संख्या 38,737 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अभी 51,804 मरीज उपचाराधीन हैं। केरल में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 50,28,752 लोग ठीक हो चुके हैं। 

विज्ञप्ति में बताया गया कि आज दर्ज की गई 384 मौत में से 56 पिछले कुछ दिनों में हुई थीं और 328 को, केंद्र के नए दिशा निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर आधारित अपील प्राप्त होने के बाद कोविड-19 से हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया। 

वहीं, देश में एक दिन में कोविड-19 के 9,119 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,44,882 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,09,940 हो गई, जो 539 दिन में सबसे कम है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 396 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,980 हो गई। देश में लगातार 48 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 151 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,09,940 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,541 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.33 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement