Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल: कार और लॉरी की भयंकर टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई गिरफ्तार

केरल: कार और लॉरी की भयंकर टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई गिरफ्तार

केरल के रमनट्टुकारा के पास सोमवार की सुबह हुई एक रहस्यमय कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। इस सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो एक दूसरे वाहन में उनका कथित तौर पर पीछा कर रहे थे।

Written by: Bhasha
Updated : June 21, 2021 17:40 IST
केरल: कार और लॉरी की भयंकर टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई लोग गिरफ्तार
Image Source : TWITTER केरल: कार और लॉरी की भयंकर टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई लोग गिरफ्तार

कोझिकोड (केरल): केरल के रमनट्टुकारा के पास सोमवार की सुबह हुई एक रहस्यमय कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। इस सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो एक दूसरे वाहन में उनका कथित तौर पर पीछा कर रहे थे। कोझिकोड-पलक्कड़ राजमार्ग पर एक कार और लॉरी के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। 

फेरोके पुलिस ने बताया कि एक मोड़ पर सीमेंट से लदी लॉरी से भिड़ने वाली बोलेरो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान नजीर, सुबैर, मोहम्मद जहीर, असैनार और ताहिर के रूप में की है। सभी पलक्कड़ जिले के चेरपुलासेरी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि मृतक करीपुर में स्थित कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लौट रहे थे। 

पुलिस ने जांच शुरू करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर अन्य वाहनों में बोलेरो कार का पीछा कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने कहा कि एक वाहन को भी जब्त किया गया है तथा एक अन्य वाहन का पता लगाने के लिए जांच जारी है। 

पुलिस को संदेह है कि हिरासत में लिए गए लोगों का, दुर्घटना में मारे गए लोगों के साथ संबंध हो सकता है। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से फेरोके पुलिस थाने में पुलिस का एक संयुक्त दल पूछताछ कर रहा है। पुलिस के अनुसार, तीन वाहनों में लगभग 15 लोग सवार थे और उनमें से एक वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ। 

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सप्ताहांत में महामारी के समय लागू लॉकडाउन के दौरान रात में वे लोग कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से क्यों लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि जांच दल यह जानने का प्रयास कर रहा है कि उन लोगों का संबंध कहीं सोने की तस्करी करने वाले माफिया से तो नहीं था। लॉरी चालक के अनुसार, कार बेहद तेज गति से चल रही थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement