Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नई मर्सिडीज के साथ रोड शो और पीछे 6 ट्रक, जानिए बिजनसमैन को क्यों पड़ा महंगा

नई मर्सिडीज के साथ रोड शो और पीछे 6 ट्रक, जानिए बिजनसमैन को क्यों पड़ा महंगा

केरल के एर्नाकुलम जिले के कोथामंगलम टाउन में रॉय कुरियन नाम के ग्रेनाइट बिजनेसमैन ने अपनी नई मर्सिडीज कार के साथ बीते मंगलवार को रोड शो करना महंगा पड़ गया है। 

Reported by: T Raghavan
Published : July 29, 2020 22:42 IST
kerala businessman roadshow with mercedes benz
Image Source : INDIA TV kerala businessman roadshow with mercedes benz 

केरल के एर्नाकुलम जिले के कोथामंगलम टाउन में रॉय कुरियन नाम के ग्रेनाइट बिजनेसमैन ने अपनी नई मर्सिडीज कार के साथ बीते मंगलवार को रोड शो करना महंगा पड़ गया है। रॉय कुरियन मर्सिडीज बेंज की GLE 300 मॉडल कार खरीदने वाले भारत के पहले शख्स हैं, इस कार को इलाके के लोगों को दिखाने के लिए रॉय ने रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान रॉय कुरियन कार के ऊपर बैठकर लोगों में अपना रुतबा दिखाने के लिए हाथ हिला रहा था।

इस कार के पीछे 6 ट्रक भी इस रोड शो का हिस्सा थे, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए रॉय कुरियन की इस महंगी कार को सीज कर दिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये  पहली बार नहीं है जब रॉय कुरियन ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है। पिछले सप्ताह रॉय ने इडुक्की टाउन में नाइट पार्टी का आयोजन किया, जिसमें 250 लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने इस सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement