नई दिल्ली: केरल में मौसम विभाग ने इडुकी, त्रिशूर और पलक्कड़ जिले में 7 अक्टूबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। केरल में बाढ़ की वजह से हुई तबाही के बाद एक बार फिर तीन जिलों में यग अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीलंका के करीब अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके तूफान में बदलने की आशंका है। इसके केरल और लक्षद्वीप के तटों से टकराने की आशंका है।
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने और समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, 'इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। जो लक्षद्वीप तट से उठेगा।'उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यटकों को भी विशेष रूप से मुन्नार समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने को कहा गया है। सीएम विजयन ने भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए केंद्र से मदद मांगी है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से एनडीआरएफ की 5 टीमों की मांग की है।