Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में सामने आए Coronavirus के 8,369 नए मामले, संक्रमण से 26 और लोगों की मौत

केरल में सामने आए Coronavirus के 8,369 नए मामले, संक्रमण से 26 और लोगों की मौत

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,232 पर पहुंच गई। वहीं, संक्रमण के 8,396 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,48,791 हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 21, 2020 21:33 IST
Kerala adds 8,369 fresh coronavirus cases, 26 deaths push toll- India TV Hindi
Image Source : PTI Kerala adds 8,369 fresh coronavirus cases, 26 deaths push toll

तिरुवनंतपुरम: केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,232 पर पहुंच गई। वहीं, संक्रमण के 8,396 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,48,791 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। 

Related Stories

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 7,262 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से इससे पीड़ित हुए हैं और 883 मरीज कैसे संक्रमित हुए, इसका पता अभी नही चल पाया है। संक्रमित लोगों में 64 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2,67,082 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शैलजा ने बताया कि एर्नाकुलम में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,190, कोझीकोड में 1,158, त्रिशूर में 946, अलप्पुझा में 820 और कोल्लम में 742 नए मामले सामने आए। वर्तमान में 2,80,232 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। इनमें से 23,016 लोग अस्पतालों में हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement