जम्मू: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल सिंह ने सोमवार कहा कि कठुआ में आठ साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर जम्मू के लोगों को बदनाम करने की ‘‘ साजिश ’’ हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग दोहरायी। मामले के आरोपी के पक्ष में आयोजित एक रैली में सिंह के भाग लेने पर विवाद पैदा हो गया था। उसके बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। लाल सिंह ने मामले की सीबीआई जांच पर राज्य सरकार तथा ‘‘ कश्मीर केंद्रित लोगों ’’ की आपत्ति को लेकर सवाल किए।
उन्होंने कहा , ‘‘ मैं सीबीआई जांच के खिलाफ लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या वे यह सोचते हैं कि सीबीआई कोई पाकिस्तानी एजेंसी है। ’’ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘ उन लोगों से शर्मिंदगी है जिन्होंने जम्मू के डोगरा लोगों को बलात्कारियों का समर्थक करार दिया। उनका खुलासा किया जाएगा। राष्ट्रीय मीडिया और कश्मीर केंद्रित कुछ लोगों ने यह धारणा बनाने का प्रयास किया कि डोगरा लोग बलात्कारियों के समर्थक हैं , यह जम्मू और डोगरा लोगों को बदनाम करने तथा उन्हें कमजोर करने का षडयंत्र है। ’’
पिछले महीने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सिंह कठुआ , सांबा , जम्मू , उधमपुर और रिआसी में 30 से ज्यादा रैलियां कर चुके हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ हम सीबीआई जांच के लिए सरकार को बाध्य करेंगे। सीबीआई जांच से डोगरा लोगों का सम्मान बहाल होगा और पीड़ित लड़की को न्याय मिलेगा। ’’