Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कठुआ गैंगरेप: आरोपियों के समर्थन में रैली निकालने वाले दो मंत्रियों का इस्तीफा

कठुआ गैंगरेप: आरोपियों के समर्थन में रैली निकालने वाले दो मंत्रियों का इस्तीफा

जम्‍मू कश्‍मीर के दो मंत्रियों लाल सिंह और चंद्र प्रकाश ने इस्‍तीफा दे दिया है। मंत्रियों पर कठुआ गैंगरेप के आरोपियों का समर्थन करने का आरोप लगा था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 13, 2018 21:41 IST
Kathua gangrape: Jammu and Kashmir's two ministers Lal Singh and Chandra Prakash gave up resignation
Kathua gangrape: Jammu and Kashmir's two ministers Lal Singh and Chandra Prakash gave up resignation

नई दिल्ली:  जम्‍मू कश्‍मीर के दो मंत्रियों लाल सिंह और चंद्र प्रकाश ने इस्‍तीफा दे दिया है। मंत्रियों पर कठुआ गैंगरेप के आरोपियों का समर्थन करने का आरोप लगा था। दोनों मंत्रियों ने अपना इस्तीफा राज्य बीजेपी अध्यक्ष को सौंप दिया। इससे पहले जम्मू - कश्मीर के उप मुख्यमंत्री और राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह ने कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस की अपराध शाखा द्वारा की गई जांच को सही ठहराया है। दोषियों को दंडित किए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई जांच से संतुष्ट नहीं है तो वह अदालत जा सकता है और अपनी बात रख सकता है। 

जम्मू - कश्मीर के उप मुख्यमंत्री और राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह ने कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस की अपराध शाखा द्वारा की गई जांच को सही ठहराया है। दोषियों को दंडित किए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई जांच से संतुष्ट नहीं है तो वह अदालत जा सकता है और अपनी बात रख सकता है। 

विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से उनके मंत्रिमंडल के दो सदस्यों को बर्खास्त करने की आज मांग की थी। इन मंत्रियों ने कठुआ बलात्कार और हत्या मामले में आरोपियों का बचाव करने का कथित तौर पर प्रयास किया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ महबूबा मुफ्ती को यह फैसला करना है कि क्या वह उन मंत्रियों के साथ काम करने को तैयार हैं , जो लड़की के हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ’’ 

कठुआ में जनवरी महीने में आठ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना के बाद से जम्मू में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement