नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस तथा इस घटना की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने के आग्रह से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर आज सुनवाई कर सकता है। कोर्ट मामले की सुनवाई चंडीगढ़ स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिकाओं पर भी विचार कर सकता है।
मामले की सुनवाई चंडीगढ़ स्थानांतरित करने को लेकर दायर पीड़िता के पिता की अर्जी और मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने के आग्रह को लेकर दायर आरोपियों की याचिका पर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ सुनवाई करेगी।
पीठ ने इससे पहले आज तक के लिए मामले की सुनवाई को स्थगित करने का आदेश दिया था।
इस साल 10 जनवरी को आठ वर्षीय पीड़िता जम्मू के कठुआ के एक गांव में अपने घर के पास से लापता हो गई थी। करीब एक सप्ताह बाद उसका शव उसी इलाके से मिला था।