श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना के अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है। 4 आतंकवादियों के खात्मे के बाद सेना ने इलाके का सर्च ऑपरेशन पूरा कर लिया है और फिलहाल आतंकियों के खात्मे का यह ऑपरेशन खत्म हो चुका है। सेना ने इस ऑपरेशन में आतंकवादियों से 1 एके 47 राइफल और 3 पिस्टल बरामद किए हैं।
रविवार की रात आतंकियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया था। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा अभियान चलाया गया था जिसके बाद सुरक्षाबल आतंकवादियों को घेरने में कामयाब हो गए थे। आतंकियों के छिपने वाले स्थान पर जैसे ही सुरक्षा कर्मी आ पहुंचे तभी गोलीबारी शुरू कर दी गई जिसके चलते मुठभेड़ की घटना को अंजाम दिया गया।
पढ़ें- मुंह में राम बगल में छुरी, चीन के सुरक्षाकर्मियों ने बॉर्डर पर नेपाली टीम के साथ किया 'गंदा काम'
पढ़ें- LAC पर तनाव के बीच BRO ने बना दी एक और महत्वपूर्ण सड़क, उड़े चीन और पाकिस्तान के होश, जानिए खासियत