नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के शोपियां में स्कूली बच्चों पर पथराव हुआ है। इस पथराव में दो बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिस बस पर पथराव हुआ, उसमें करीब 50 बच्चे सवार थे। ये सभी बच्चे जवूरा इलाके में रेनबो हाई स्कूल के छात्र हैं और वारदात के वक्त स्कूल जा रहे थे। एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दो छात्रों के ही जख्मी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूब मुफ्ती ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'शोपियां में स्कूली बस पर हमले की घटना के बारे में जानकर हैरान हो रही है। गुस्सा भी आ रहा है। इस तरह का कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
वहीं एक छात्र की हालत से परेशान पिता ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मेरे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा हैद्ध वह तो स्कूल पढ़ने जा रहा था। उसकी स्कूल बस पर भी पथराव किया गया, पता नहीं यहां इंसानियत क्यों खत्म होती जा रही है। आज मेरा बेटा जख्मी हुआ है, कल किसी और का भी हो सकता है। पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।