Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर मसला जल्द हल होगा, धरती पर कोई भी शक्ति इस अंतिम संकल्प को नहीं रोक सकती: राजनाथ सिंह

कश्मीर मसला जल्द हल होगा, धरती पर कोई भी शक्ति इस अंतिम संकल्प को नहीं रोक सकती: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि धरती पर कोई भी शक्ति इस अंतिम संकल्प को नहीं रोक सकती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 20, 2019 23:26 IST
Kashmir issue will be resolved soon: Rajnath Singh
Kashmir issue will be resolved soon: Rajnath Singh

जम्मू | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि धरती पर कोई भी शक्ति इस अंतिम संकल्प को नहीं रोक सकती है। सिंह ने कठुआ जिले में उझ नदी पर बनाए गए पुल का उद्घाटन करने के बाद एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "मैं यह सब जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि कश्मीर मुद्दा जल्द हल हो जाएगा। मुझे आपके (लोगों के) समर्थन पर यकीन है।"

Related Stories

मंत्री ने कहा, "उन्होंने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए लड़ने का दावा करने वाले लोगों को कई बार बातचीत के लिए आमंत्रित किया था, मगर वे आगे नहीं बढ़े। उन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर भेजा है और 12-14 साल के बच्चों को पत्थर मारने के लिए मजबूर कर रहे हैं।" सिंह ने कहा, "वह किस तरह की आजादी चाहते हैं? क्या वे चाहते हैं कि आजादी पाकिस्तान की तरह हो? मैं आपको (अलगाववादियों) बता दूं कि आप बात करें या नहीं, कश्मीर मसला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।"

उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और देश की बेहतरी के लिए काम करने की अपील की। रक्षा मंत्री ने कहा, "आपके पास कई अवसर हैं। आप रक्षा बलों में शामिल हो सकते हैं। आप खेलों में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के लिए अवसरों की कोई सीमा नहीं है।" बता दें कि बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) की ओर से उझ नदी पर एक हजार मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया पुल राज्य का सबसे लंबा पुल है। इस दौरान मंत्री ने कारगिल विजय की 20वीं वर्षगांठ पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत भी की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement