श्रीनगर. पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर राज्य में दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अस्तित्व में आए। केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन और कश्मीर घाटी में उनके समर्थित लोग 5 अगस्त को हिंसा की बड़ी वारदात और हिंसक प्रदर्शनों को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन 5 अगस्त को 'ब्लैक डे' के रूप में मनाना चाहते हैं। कश्मीर घाटी में इस दिन कोई हिंसा की वारदात न हो और आतंकियों की वजह से किसी आम नागरिक की कोई नुकसान न हो इसको देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने श्रीनगर में 4 और 5 अगस्त को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।