नई दिल्ली: कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों के पास से 2 एके-47 राइफलें बरामद की गईं। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सेना के 9 आरआर टीम ने आतंकियों की मौजूदगी के विशेष जानकारी के बाद डीएच पोरा इलाके के गोपालपोरा क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया। जिसके बाद सेना के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान को तेज कर दिया। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
इस मामले में कुलगाम जिले के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने बताया की कि अब तक दो आतंकियों को ढ़ेर किया गया है। जबकि केवल एक व्यक्ति का शव अभी तक बरामद हुआ है। बहरहाल, इलाके में आतंकियों की खोज अभी भी चल रही हैं। वहीं कश्मीर के ही शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ फिलहाल जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के कुछ जवानों के घायल होने की खबर आ रही।
देर रात जैसे ही सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली तो सेना ने तुरंत सर्च ऑपरेशन को चलाया। इस दौरान दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। शुरुआती गोलीबारी में ही दो जवान गोलियों की जद में आ गए। इन तीनों घायल सैनिकों को तुरंत ही इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से श्रीनगर मिलिट्री बेस हॉस्पिटल ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री