नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर करणी सेना नरम पड़ गई है। करणी सेना के एक गुट में नरमी का यह रुख केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अमर सिंह की मुलाकात के बाद नजर आ कहा है। करणी सेना के एक गुट ने पद्मावत का विरोध नहीं करने का फैसला लिया है। इसके पीछे अमर सिंह हैं। अमर सिंह ने कहा कि पद्मावत फिल्म में राजपूत के चरित्र को जिस बेहतरीन तरीके से संजय लीला भंसाली ने पर्दे पर रखा है...वो बेमिसाल है।
उन्होंने राजनाथ सिंह से बीजेपी शासित मध्यप्रदेश, राजस्थान औऱ गुजरात में फिल्म के प्रदर्शन पर लगी रोक को हटाने से मनाने की मांग की है।साथ ही विरोध-प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के समर्थकों पर दर्ज मुदकमे को वापस लेने की मांग की है। अमर सिंह ने इंडिया टीवी से बात की और बताया कि क्षत्रिय जनमानस के खिलाफ फिल्म को बताया जा रहा था। अबतक फिल्मों में ठाकुर को नकारात्म भूमिका में दिखाया गया था लेकिन यह पहली फिल्म है जिसमें राजपूतों की गौरव गाथा को दिखाया गया है। अमर सिंह ने कहा कि इसके लिए राजपूत समुदाय को चाहिए कि वह संजय लीला भंसाली को पुरस्कार दे न कि उनका तिरस्कार करे।