Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रिलीज से पहले ‘पद्मावत’ फिल्म देखने को राजी कालवी, बोले- तारीख और समय भंसाली बता दें

रिलीज से पहले ‘पद्मावत’ फिल्म देखने को राजी कालवी, बोले- तारीख और समय भंसाली बता दें

करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने रिलीज से पहले इस फिल्म को देखने के लिए राजी हो गए हैं और उन्होंने भंसाली का न्योता स्वीकार कर लिया है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 22, 2018 19:30 IST
lokendra singh kalvi and sanjay leela bhansali
lokendra singh kalvi and sanjay leela bhansali

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर हो रहा विरोध अब खत्म हो सकता है। करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने रिलीज से पहले इस फिल्म को देखने के लिए राजी हो गए हैं और उन्होंने भंसाली का न्योता स्वीकार कर लिया है। कालवी ने कहा कि तारीख और वक्त तय नहीं है यह भंसाली बता दें।

कालवी ने की CM योगी से मुलाकात

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पद्मावत को लेकर करणी सेना का कोहराम जारी है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है लेकिन करणी सेना शहर शहर गदर काट रही है। करणी सेना अलग-अलग राज्यों की सरकारों से मुलाकात कर फिल्म पर बैन लगाने की अपील कर रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

पद्मावत देखने के लिए तैयार लेकिन भंसाली ने तारीख नहीं बताई- कालवी

इसके बाद मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा कि भंसाली ने फिल्म देखने के लिए उन्हें न्योता दिया है जिसे हमने मान लिया है। उन्होंने कहा कि वह पद्मावत देखने के लिए तैयार हैं लेकिन भंसाली ने अभी फिल्म दिखाने की तारीख नहीं बताई है।

कालवी ने कहा, 'मेरे पास लेटर आया है कि हम आपको फिल्म दिखाना चाहते हैं। वो सोच रहा होगा कि मैं मना कर दूंगा...मैं एकसेप्ट कर रहा हूं। हम फिल्म देखने को तैयार हैं...उसने प्री स्क्रीनिंग के लिए लिखा है...मतलब फिल्म लगने से पहले...तारीख नहीं दी है। शायद वो पांच साल बाद दिखाना चाहता हो। नाटक है धोखा है...हम तैयार हैं फिल्म देखने के लिए। कब बता दीजिए...दिखाएंगे किसको ये हमने तय कर लिया है। सेंसर बोर्ड ने तीन को दिखाई और 6 को छोड़ दी...हम उन्हीं 6 को दिखाना चाहते हैं।'

'पद्मावत' पर करणी सेना का कोहराम

पद्मावत पर देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रिलीज को हरी झंडी देने के बावजूद हंगामा थमा नहीं है। आज करणी सेना ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र में कई शहरों में जमकर उत्पात मचाया। उत्तर प्रदेश के नोएडा पद्मावत के विरोध में कल शाम हत्या का प्रयास, आगजनी व बलवा और तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया। अदालत ने सभी आरोपियों को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail