मेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि सरकार शादी के लिए धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कानून लाने के लिए विशेषज्ञों से बातचीत कर रही है। येदियुरप्पा ने यहां भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "कर्नाटक ने हमेशा लव जिहाद को चिंता का विषय माना है। मैं अपने पार्टी सहयोगियों से सहमत हूं कि हमें शादी के लिए धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून की जरूरत है।"
सीएम ने जोर देकर कहा कि उन्होंने राज्य में इस मुद्दे (लव जिहाद) को लेकर संबंधित अधिकारियों और विशेषज्ञों से बात की है।
उन्होंने कहा, "इनमें से अधिकतर इस बात से सहमत हैं कि राज्य को इस तरह के धर्मातरण को रोकने के लिए मजबू कानूनी ढांचे की जरूरत है।"