Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक में सामने आए Coronavirus के 3,014 नए मामले, संक्रमण से 28 और लोगों की मौत

कर्नाटक में सामने आए Coronavirus के 3,014 नए मामले, संक्रमण से 28 और लोगों की मौत

कर्नाटक में शनिवार को 28 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 11,168 लोगों की जान संक्रमण से जा चुकी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 31, 2020 21:10 IST
Karnataka's COVID tally at 8.23 lakh with 3,014 fresh infections and 28 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI Karnataka's COVID tally at 8.23 lakh with 3,014 fresh infections and 28 deaths

बेंगलुरु: कर्नाटक में शनिवार को 28 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 11,168 लोगों की जान संक्रमण से जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण के 3,014 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,23,412 हो गई है। विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को 7,468 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7,57,208 हो गई है।

Related Stories

बुलेटिन के मुताबिक इस समय कर्नाटक में 55,017 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 956 गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘‘3,014 नए मामलों के मुकाबले 7,468 मरीज ठीक हुए हैं। यह लगातार 17वां दिन है जब नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है।’’

बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को अकेले बेंगलुरु शहर में 1,621 नए मामले और 17 मौतें दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि हासन में 173, मैसुरु में 161, विजयपुर में 122, दक्षिण कन्नड में 95, मांड्या में 89, बेल्लारी में 70, चित्रदुर्ग में 59 और तुमकुरु में 53 नए मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, बेल्लारी-मैसुरु में दो-दो और दक्षिण कन्नड, धारवाड, कोलार, रामनगर, शिमोगा, तुमकुरु और विजयपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 81,128 जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से करने के साथ कुल 1,01,556 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अबतक 79.06 लाख नमूनों की जांच की गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement