Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक में सामने आए Coronavirus के एक दिन में सबसे ज्यादा 9,860 नए मामले, 113 लोगों की मौत

कर्नाटक में सामने आए Coronavirus के एक दिन में सबसे ज्यादा 9,860 नए मामले, 113 लोगों की मौत

कर्नाटक में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 9,860 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 113 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,61,341 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 5,950 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 02, 2020 21:40 IST
Karnataka reports biggest single day spike of 9,860 COVID-19 cases
Image Source : PTI Karnataka reports biggest single day spike of 9,860 COVID-19 cases

बेंगलुरु: कर्नाटक में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 9,860 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 113 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,61,341 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 5,950 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। कर्नाटक में अभी तक 30 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 73,317 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है।

Related Stories

इलाज के बाद 6,287 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, अभी तक 2,60,913 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। एक दिन में आए नौ हजार से ज्यादा मामलों में से 3,420 मामले अकेले बेंगलुरु सदर जिले से हैं। इससे पहले 27 अगस्त को 9,386 नए मामले आए थे। 

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 3,61,341 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इनमें से 5,950 लोगों की मौत हो चुकी है, 2,60,913 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और 94,459 लोगों का इलाज चल रहा है। उपचाराधीन लोगों में 93,708 लोग अस्पताल के वार्ड में भर्ती हैं जबकि 751 मरीज आईसीयू में हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement