Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक में कोरोना के मामले 1 लाख के पार, 24 घंटे में 5324 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में कोरोना के मामले 1 लाख के पार, 24 घंटे में 5324 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। कर्नाटक में कोरोना के ताजा अपडेट के मुताबिक, राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 101465 तक पहुंच गई है इनमें 61819 कोरोना के एक्टिव केस शामिल हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 27, 2020 21:58 IST
Karnataka coronavirus cases, Karnataka coronavirus latest update news
Image Source : PTI Karnataka coronavirus cases till 27 July

कर्नाटक। कर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। कर्नाटक में कोरोना के ताजा अपडेट के मुताबिक, राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 101465 तक पहुंच गई है इनमें 61819 कोरोना के एक्टिव केस शामिल हैं। 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 5324 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में वहीं कोरोना से 75 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस से कुल 1953 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं कर्नाटक में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो अबतक कुल 37,685 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1874 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से 75 और लोगों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर कर्नाटक में अबतक 1,953 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस अवधि में 1,847 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,465 हो गई है। वहीं राज्य में अबतक 1,953 लोगों की मौत हुई है जबकि 37,685 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। विभाग ने बताया कि सोमवार को सामने आए 5,324 नये मामलों में सबसे अधिक 1,470 मामले अकेले बेंगलुरु शहर में आए हैं। इससे पहले राज्य में एक दिन सबसे अधिक नये मामले आने का रिकॉर्ड 26 जुलाई को बना था तब कुल 5,199 नये मामले सामने आए थे। यह लगातार चौथा दिन है जब राज्य में 5000 के करीब नये मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 61,819 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 61,221 मरीज निर्धारित कोविड अस्पतालों के पृथकवार्ड में भर्ती हैं जबकि 598 मरीजों को गहन चिकित्सा शाखा में भर्ती किया गया है। विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में जो 75 मौतें दर्ज की गई हैं उनमें बेंगलुरु शहर में 26, दक्षिण कन्नड जिले में नौ, धारवाड़ में आठ, बेलगावी में छह, बेल्लारी-मैसुरु में तीन-तीन, कलबुर्गी-कोलार-रायचूर-विजयपुरा-बगलकोटे में दो-दो और बेंगलुरु ग्रामीण-देवनगरे-शिमोगा-हासन-गडग-बीदर-उत्तर कन्न-कोप्पल-हावे-चिक्कमंगलुरु में एक-एक मौत शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अधिकतर मृतकों को सांस लेने संबंधी परेशानी थी। कर्नाटक में सोमवार को सामने आए नये मामलों में सबसे अधिक 1,470 मामले बेंगलुरु शहर में आए हैं। इसके अलावा बेल्लारी में 840, कलबुर्गी में 631, मैसुरु में 296, उडुपी में 225, धारवाड में 193, बेलगावी में 155, कोलार में 142, बेंगलुरु ग्रामीण में 138, रायचूर में 120, दक्षिण कन्नड में 119, विजयपुरा-देवनगरे में 110-110 नये मामले सामने आए हैं। अबतक बेंगलुरु में सबसे अधिक 46,923 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

इसके अलावा बेल्लारी में 4,930 और दक्षिण कन्नड में 4,925 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों के मामले में भी बेंगलुरु शीर्ष पर है। यहां पर 12,189 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कलबुर्गी में 2,271 और उडुपी में 2,173 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कर्नाटक में अबतक 12,05,051 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 28,224 नमूनों की जांच 24 घंटे में हुई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement