बेंगलुरु: कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस के 19 नए केस सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 279 हो गई, जिसमें से 80 लोग ठीक हो गए जबकि 12 लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार ने यह जानकारी बुधवार को दोपहर के बाद दी। राज्य में दो मामले दोपहर के बाद ही सामने आए। इससे पहले सरकार ने 17 नए मामलों की जानकारी दी थी।
लेकिन, दोपहर बाद दो नए मामले सामने आने के साथ ही दिन में सामने आए कुल मामलों की संख्या 19 हो गई और राज्य में अभी तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 279 हो गई। राज्य में दोपहर के बाद पांच कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की पुष्टि हुई, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक और मरीज की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई।
इस तरह से बुधवार शाम तक राज्य में कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 80 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 12 हो गई। इससे पहले सरकार द्वारा 12 बजे तक की दी गई जानकारी में बताया गया था कि राज्य में कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 75 है और मरने वालों की कुल संख्या 11 है।