बेंगलुरू: कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 175 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं राज्य सरकार ने कहा कि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाले 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के बारे में फैसला स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा सौंपी जाने वाली रिपोर्ट पर विचार के बाद किया जाएगा। उम्मीद है कि समिति दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि सात अप्रैल शाम पांच बजे तक राज्य में कोविड-19 के 175 मामलों की पुष्टि हुयी है। इनमें चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने बुलेटिन के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 25 लोगों का संक्रमण मुक्त होना अच्छी खबर है और विश्वास का संकेत है।
उन्होंने कहा कि राज्य के 30 में से 12 जिले अब भी कोरोना वायरस से मुक्त बने हुए हैं। दिल्ली में आयोजित तबलीगी-जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि अब तक लगभग 920 लोगों के नमूनों में से 623 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जबकि 27 में संक्रमण की पृष्टि हुयी है। शेष नतीजों की प्रतीक्षा की जा रही है।
कर्नाटक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बारे में कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति के साथ इस बारे में बातचीत चल रही है। इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कोविड- 19 बीमारी के इलाज के लिए आठ अस्पतालों को अधिसूचित किया है।