नई दिल्ली: नेताओं में जब पद का अहंकार सिर चढ़कर बोलने लगता है तो नियमों की धज्जियां किस तरह उड़ती है आज इसका नजारा कर्नाटक के तुमकूरू जिले में देखने को मिला। जिले के तुरुवुकेरे विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक 'मसाला' जयराम ने आज लॉकडाउन होने के बावजूद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
लॉकडाउन के दौरान किसी भी जगह पर भीड़ जमा करने पर पाबंदी है लेकिन नेताजी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके आवास पर आज सैकड़ों लोग जमा हुए नेताजी ने सबके सामने अपना बर्थडे केक काटा और सबको बिरयानी भी खिलाई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि बर्थडे मनाने के अपने जुनून और शौक के चलते इस नेता ने कितने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।
देखें वीडियो-
नेताजी के बर्थडे मनाने की तस्वीरें सामने आने के बाद अब इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।