Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरु: पढ़ाई से ऊबे 7 छात्र हुए लापता, लेटर में लिखा- अच्छा नाम और पैसा कमाकर वापस आएंगे

बेंगलुरु: पढ़ाई से ऊबे 7 छात्र हुए लापता, लेटर में लिखा- अच्छा नाम और पैसा कमाकर वापस आएंगे

बेंगलुरु में बीते दो दिनों में दो अलग-अलग घटनाओं में एक कॉलेज छात्रा समेत सात छात्र लापता हो गए हैं। उनके घरों से बरामद पत्रों के अनुसार, पुलिस ने कहा कि छात्रों ने घर इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

Reported by: IANS
Published : October 11, 2021 11:57 IST
बेंगलुरु: पढ़ाई से ऊबे...
Image Source : IANS (REPRESENTATIONAL IMAGE) बेंगलुरु: पढ़ाई से ऊबे 7 छात्र हुए लापता, लेटर में लिखा- अच्छा नाम और पैसा कमाकर वापस आएंगे

बेंगलुरु: बेंगलुरु में बीते दो दिनों में दो अलग-अलग घटनाओं में एक कॉलेज छात्रा समेत सात छात्र लापता हो गए हैं। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने सोमवार को दी। उनके घरों से बरामद पत्रों के अनुसार, पुलिस ने कहा कि छात्रों ने घर इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी। हेसरघट्टा रोड स्थित सौंदर्या लेआउट निवासी परीक्षित, नंदन और किरण 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और शनिवार सुबह से लापता हैं। परिजनों ने शाम तक उनकी तलाश की और पुलिस में शिकायत की।

पुलिस ने लड़कों द्वारा छोड़े गए पत्र बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा कि उन्होंने उल्लेख किया है कि उन्हें पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे अच्छा नाम और पैसा कमाकर वापस आएंगे। तीन लड़कों ने अलग-अलग पत्र लिखे हैं। उनके पत्रों में उल्लेख किया गया, "हम पढ़ाई से ज्यादा खेल में रुचि रखते हैं। अगर आप हम पर दबाव डालते हैं, तो भी हमारी पढ़ाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगे। हमें कबड्डी खेल पसंद है। हम इसमें अच्छा नाम कमाएंगे। इस क्षेत्र में और उत्कृष्ट प्रदर्शन करके और उस क्षेत्र में नाम कमाने के बाद लौटेंगे।"

उन्होंने माता-पिता को भी तलाशी न करने की बात कही है। क्षेत्राधिकारी बगलागुंते पुलिस ने पड़ोसियों और आसपास के इलाकों के लोगों और सीसीटीवी कैमरों के इनपुट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एजीबी लेआउट के पास रविवार को दर्ज एक अन्य मामले में एक 21 वर्षीय लड़की और तीन बच्चे संदिग्ध रूप से लापता हो गए।

बीसीए तीसरे सेमेस्टर की छात्रा अमृतवर्षिनी (21) रोयन सिद्धार्थ, चिंतन और भूमि, सभी 12 साल के बच्चे और क्रिस्टल अपार्टमेंट के निवासी लापता हो गए। चारों रविवार की सुबह अपने घर से निकले और वापस नहीं लौटे हैं। माता-पिता ने सोलादेवनहल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके बच्चे ज्यादातर समय अमृतवर्षिणी के साथ बिताते हैं और वह बच्चों को साथ ले गई है।

इसी बीच एक बच्चे के घर से एक नोट मिला है जिसमें चप्पल, टूथब्रश, टूथपेस्ट, पानी की बोतल, नकदी और खेल का सामान ले जाने का जिक्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement