Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ, एयर चीफ मार्शल धनोओ ने मिग 21 से उड़ान भर के दी श्रद्धांजलि

कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ, एयर चीफ मार्शल धनोओ ने मिग 21 से उड़ान भर के दी श्रद्धांजलि

देश इस साल कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी मौके पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने मिग 21 में बैठकर उड़ान भर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 27, 2019 10:02 IST
BS Dhanoa- India TV Hindi
BS Dhanoa

बठिंडा। देश इस साल कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी मौके पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने मिग 21 में बैठकर उड़ान भर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। करगिल वॉर के 20वीं वर्षगांठ के मौके पर शहीद हुए वायूसेना के जवानों की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वायूसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने मिग 21 लड़ाकू विमान को ख़ुद उड़ाया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

इस मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ ने स्‍क्‍वार्डन लीडर अजय आहूजा को श्रद्धांजलि दी, जो कि ऑपरेशन सफेद सागर (1999 कारगिल युद्ध) के दौरान शहीद हुए थे। इस मौके पर भिसियाना एयर फोर्स स्‍टेशन से मिग 21 विमान में बीएस धनोआ ने उड़ान भरी और मिग 21 जहाजों से 'मिसिंग मैन' आकृति बनाई। इस मौके पर एयर मार्शल आर नांबियार ने भी हिस्‍सा लिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement