Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कपिल सिब्बल ने माना CAA से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता

कपिल सिब्बल ने माना CAA से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता

अपने बयान के दौरान अमित शाह ने कहा कि NPR में कोई कागज नहीं मांगा जाएगा, जो जानकारी आपके पास नहीं है वे आप नहीं देंगे। जानकारी नहीं होगी तो कोई डी (डाउटफुल) लगने वाला नहीं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 12, 2020 19:42 IST
Kapil Sibal- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Kapil Sibal

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को राज्यसभा में यह कहा कि CAA से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। दरअसल गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को राज्यसभा में दिल्ली दंगों पर चर्चा के बाद जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि CAA के नाम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को डराया गया, जिसके बाद कपिल सिब्बल अपनी सीट से खड़े हुए और कहा, ''गृह मंत्री जी, कोई ये नहीं कह रहा कि CAA किसी की नागरिकता छिनेगा। हम नहीं कह रहे।"

पढ़ें- विचारधारा को जेब में रखकर RSS के साथ चले गए ज्योतिरादित्य सिंधिया- राहुल गांधी

इसके बाद कपिल सिब्बल ने NPR को लेकर सवाल किए, जिसपर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि NPR में कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा, जो जानकारी आपके पास नहीं है वे आप नहीं देंगे। जानकारी नहीं होगी तो कोई डी (डाउटफुल) लगने वाला नहीं। उन्होंने आगे कहा कि  किसी को NPR की प्रक्रिया पर अगर कोई संदेह है तो आप आइए, मैं अपको प्राथमिकता के साथ समय दूंगा।

पढ़ें-  MLAs को मनाने पहुंचे जीतू पटवारी की पुलिस से हाथापाई, कांग्रेस ने कहा- हमारे मंत्री के साथ हुई बदतमीजी

देखिए लाइव वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement