नई दिल्ली: मणिशंकर अय्यर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपिल सिब्बल को निशाने पर लिया है। गुजरात में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या मसले पर राहुल गांधी को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस कपिल सिब्बल को पार्टी से क्यों नहीं निकालती। कपिल सिब्बल अयोध्या मामले में किसकी पैरवी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या मसले पर कांग्रेस अपना रुख साफ करे।
पीएम मोदी ने कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'कांग्रेस का एक महान नेता...सुप्रीम कोर्ट का मोटा वकील...न्याय प्रक्रिया में रोड़ा अटकाने का काम क्यों करते हैं..इसका जवाब नहीं देते...जवाब ये देते हैं कि...वो सुन्नी बोर्ड का वकील नहीं है...माना तुम सुन्नी वक्फ बोर्ड का वकील नहीं हो...लेकिन तुम ये तो कहो कि तुम राम मंदिर का वकील हो या बाबरी मस्जिद का...देश की जनता को तो सच बोलो...अगर तुम नहीं बोल सकते तो तुम्हारे कांग्रेस के नए नेता को बोलो...कांग्रेस कहेती है ये उनका निजी मामला है हमारा कोई लेना देना बोले सिब्बल को क्यों नहीं हटाती कांग्रेस... क्यों टालना चाहते हैं राम मंदिर की सुनवाई।'
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई की दौरान वकील कपिल सिब्बल ने सुनवाई 2019 के लोकसभा चुनाव तक टालने की मांग की थी। कपिल सिब्बल ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद इस मामले की सुनवाई होनी चाहिए। उस समय ऐसी खबर आई कि कपिल सिब्बल सुन्नी वक्फ बोर्ड का पक्ष सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने रख रहे हैं। बाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस बात से इनकार किया कि कपिल सिब्बल उनके वकील नहीं है। बाद में कपिल सिब्बल ने दावा किया कि वो सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील हैं ही नहीं। इसके बाद यह सवाल उठने लगे कि आखिर कपिल सिब्बल किसके वकील हैं।