Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कांवड़ यात्रा निरस्त करने को लेकर यूपी, हरियाणा के साथ आम सहमति बनी: त्रिवेंद्र सिंह रावत

कांवड़ यात्रा निरस्त करने को लेकर यूपी, हरियाणा के साथ आम सहमति बनी: त्रिवेंद्र सिंह रावत

कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। हरिद्वार में बड़ी संख्या में कांवड़ियों को एकत्र होने से रोकने के लिए संतों और महात्माओं ने भी यात्रा रद्द करने का समर्थन किया है। 

Written by: Bhasha
Published on: June 20, 2020 23:02 IST
kanwar yatra- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

देहरादून. वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच इस साल कांवड़ यात्रा निरस्त करने को लेकर शनिवार को आम सहमति बन गई।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बारे में उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की। सभी ने सहमति जताई कि वार्षिक कांवड़ यात्रा इस वर्ष रद्द की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। हरिद्वार में बड़ी संख्या में कांवड़ियों को एकत्र होने से रोकने के लिए संतों और महात्माओं ने भी यात्रा रद्द करने का समर्थन किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी जिन्होंने इस बारे में सोच-विचार करने के बाद फैसला लेने को कहा था। रावत इस मुद्दे पर जल्द ही पंजाब, दिल्ली तथा राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से भी बात करेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement