Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अहमदाबाद के एम्युजमेंट पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 3 की मौत, 26 घायल

अहमदाबाद के एम्युजमेंट पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 3 की मौत, 26 घायल

गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया में स्थित वालवाटिका में झूला टूटने से बड़ा हादसा हो गया।

Reported by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Updated : July 14, 2019 22:32 IST
Kankaria adventure park ride breaks down in Gujarat's...
Kankaria adventure park ride breaks down in Gujarat's Ahmedabad, 3 dead more than 15 injured

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया झील इलाके में एक झूला (एम्युजमेंट राइड) टूट कर जमीन पर गिर गया, जिससे 3 व्यक्तियों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घायलों में 14 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा शाम में हुआ, जब एक पेंडुलम झूले में गड़बडी आ गयी और वह टूट कर जमीन पर गिर गया। 

अहमदाबाद के महापौर बिजल पटेल ने कहा, ‘‘29 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से दो की मौत हो गयी। 27 घायलों का इलाज चल रहा है।’’ अहमदाबाद नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम एफ दस्तूर ने बताया कि झूले के मुख्य शाफ्ट की एक पाइप टूट गई, जिसके चलते झूला नीचे गिर गया। दस्तूर ने कहा, ‘‘ गोलाकार घूमने वाले इस झूले में 32 सीट थी।’’ 

निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने कहा , ‘‘मैंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। झूले में गड़बड़ी क्यों आयी, उसके कारणों की जांच की जाएगी। पुलिस और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला मामले की जांच करेंगी तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मनाली राजवाडी (24) और मोहम्मद जावेद (22) के रूप में हुई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement