Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, लखनऊ जेल में बंद दोनों आरोपियों पर लगी रासुका

कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, लखनऊ जेल में बंद दोनों आरोपियों पर लगी रासुका

हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख कमलेश तिवारी की हत्या मामले में लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ी कार्रवाई की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 22, 2020 11:08 IST
Kamlesh Tiwari- India TV Hindi
Image Source : FILE Kamlesh Tiwari

हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख कमलेश तिवारी की हत्या मामले में लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हत्याकांड के आरोपी युसूफ खान पुत्र इशरत खान पठान निवासी फतेहपुर और सैयद आसिम अली पुत्र हातिम अली निवासी नागपुर पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाई गई है। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद लखनऊ कारागार में बंद दोनों हत्यारोपियों को जेल में आज रासुका नोटिस तामील कराई गई।

बता दें कि पिछले साल 18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थि​त दफ्तर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि कमलेश तिवारी को 15 बार चाकू से गोदा गया था। तिवारी के चेहरे पर भी गोली मारी गई थी। उनका गला रेतने की भी कोशिश की गई थी। 

यूपी पुलिस इस मामले के सामने आने के बाद तुरंत हरकत में आ गई थी। इस मामले में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने 22 अक्टूबर 2019 को अशफाक हुसैन (34) और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान (27) को गिरफ्तार किया था। दोनों गुजरात के सूरत जिले के निवासी हैं। अशफाक एक प्रतिष्ठित मेडिकल कंपनी के साथ एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के रूप में कार्य कर रहा था, जबकि मोइनुद्दीन फूड डिलिवरी बॉय के तौर पर काम कर रहा था। इस मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर हत्या की साजिश रचने और हत्यारों को मदद पहुंचाने का आरोप है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement