Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री को पत्र के लिए देशद्रोह का मुकदमा खत्म करें: कमल हासन

प्रधानमंत्री को पत्र के लिए देशद्रोह का मुकदमा खत्म करें: कमल हासन

अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने यहां मंगलवार को अदालत से 49 नामचीन हस्तियों के खिलाफ बिहार में दायर किया गया देशद्रोह का मुकदमा खत्म करने की अपील की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 08, 2019 21:28 IST
प्रधानमंत्री को पत्र...
प्रधानमंत्री को पत्र के लिए देशद्रोह का मुकदमा खत्म करें: कमल हासन

चेन्नई | अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने यहां मंगलवार को अदालत से 49 नामचीन हस्तियों के खिलाफ बिहार में दायर किया गया देशद्रोह का मुकदमा खत्म करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, "एक नागरिक होने के नाते मैंने अनुरोध किया कि हमारे ऊंची अदालतें लोकतंत्र के साथ न्याय करने की दिशा में कदम उठाएं और बिहार में दायर मुकदमे को खत्म करें।"

Related Stories

कमल हासन ने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री चाहते हैं सद्भावपूर्ण भारत। संसद में दिया उनका बयान इसकी पुष्टि करता है। राज्य और उसके कानून को क्या पत्र और भावना में इसका अनुसरण नहीं करना चाहिए? मेरे 49 समकक्ष देशद्रोह के आरोपी बनाए गए हैं, यह प्रधानमंत्री की आकांक्षाओं के विपरीत है।"उनका इशारा देश में पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाले फिल्मकार मणिरत्नम, अभिनेत्री रेवती और इतिहासकार रामचंद्र गुहा सहित 49 लोगों के खिलाफ बिहार के एक थाने में एफआईआर दर्ज किए जाने की ओर था।

इससे पहले, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने भी हैरानी जताते हुए कहा, "धर्मनिरपेक्षता और सहिष्णुता बनाए रखने को कहना देशद्रोह कैसे हो सकता है?" डीएमके प्रमुख ने कहा कि गुहा, रेवती और मणिरत्नम जैसे लोगों को देशद्रोही के रूप में प्रचारित किया जाना स्वीकार्य नहीं है। स्टालिन ने एफआईआर दर्ज किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह लोगों के मन में संदेह और डर पैदा करता है कि वे लोकतांत्रिक देश में रहते हैं या नहीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement