नई दिल्ली। नए साल पर शिमला घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी है। उत्तर रेलवे ने कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के फेरों का विस्तार किया है। उत्तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04515/04516 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के फेरों का विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 04515 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रोजाना 1 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 के बीच अतिरिक्त फेरे लगाएगी। जबकि ट्रेन संख्या 04516 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 के बीच अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ये दोनों ट्रेनों में फ्सर्ट क्लास, चेयर कार और सेकेंड सीटिंग के कोच होंगे साथ ही दोनों ट्रेनें पूरी रिजर्व होंगी।
जानें शेड्यूल एवं टाइमिंग
ट्रेन संख्या 04515 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कालका से रोजाना दोपहर 12:10 बजे रवाना होकर शाम 17:20 बजे शिमला पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04516 शिमला-कालका ट्रेन शिमला से रोजाना सुबह 10:40 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 16:10 बजे कालका पहुंचेगी। बता दें कि कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में दो लग्जरी डिब्बों सहित सात डिब्बे होंगे।
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन आदि का पालन करना होगा। रेलवे स्टेशन पर समय पर पहुंचे ताकि आपको यात्रा के पहले किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। रेल यात्री रेल इंक्वायरी नंबर 139 का भी इस्तेमाल किसी तरह की पूछताछ के लिए कर सकते हैं। साथ ही रेल यात्री रेलवे के वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in या NTES एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।