मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 6 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते है। दिल्ली में शाम 6 बजे बीजेपी सीईसी की बैठक होगी। उसके बाद शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होगी। मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्या सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद 22 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी इसपर कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बरसों तक सींचा, लेकिन वह दूसरी पार्टी में चले गये। उन्होनें कहा कि भाजपा द्वारा पेशकश किये गये कुछ प्रलोभन ने ज्योतिरादित्य को पार्टी बदलने के लिए प्रेरित किया। राजनीतिक सुविधा, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा ने ज्योतिरादित्य के फैसले में अहम भूमिका निभाई है।